नमित जब रोहिणा को दूबारा वापस लेने घर आया तो रोहिणी ने गुस्सा करते हुए उसे सारी सच्चाई बता दी की मेरे पेट में पलने वाला बच्चा तुम्हारा नहीं है.
April 6, 2021
लेखिका-मीनाक्षी सिंह
रोहिणी और नमित की शादी को 10 साल पूरे होने को थे. दांपत्य के इस मोड़ पर रोहिणी द्वारा तलाक के लिए अर्जी देना सब को अचंभित कर रहा था. कभी तलाक नमित ही चाहता था और रोहिणी किसी भी शर्त पर उसे तलाक देने के पक्ष में नहीं थी.