कठघरे में प्यार : प्रो. विवेक शास्त्री के साथ क्या हुआ था ?
अपने ‘प्यार’ के एक कदम से प्रो. विवेक शास्त्री समझ नहीं पा रहे थे कि रोमियो-जूलियट, हीर-रांझा, शीरीं-फरहाद और लैला-मजनूं के प्यार ने उन्हें कठघरे में ला कर खड़ा कर दिया है या कि उन्होंने ही प्यार को कठघरे में ला कर खड़ा कर दिया है.