पहले प्रेम को भुला पाना आसान होता है क्या? कहीं न कहीं उस की कसक रह ही जाती है. गुम्बद के संकरे गलियारे की तरफ जब पूर्वी के कदम बढ़े तो उसे अपने 30 साल पुराने अधूरे प्रेम की याद आ गई.