अब हम खुश हैं : क्या जाति भेद दो दिलों को अलग कर पाया ?
राकेश की मुलाकात रश्मि से कोरोना काल में बैंक में हुई थी, जब वह पैसे निकालने गया था. यह मुलाकात धीरेधीरे प्यार में तब्दील हो गई. उस ने अपने प्यार का इजहार भी किया, पर रश्मि दलित परिवार से होने के चलते सोचने पर विवश थी.