“यार, बहुत गुस्सा आ रहा है, ये लड़के भी न, अपनेआप को पता नहीं क्या समझते हैं. मेरा मन करता है, आदिव को पीट डालूं. दोस्तों से पी एस फोर खिला लो, हर चीज का टाइम है इस के पास. कोई मैसेज भेजती हूं, एक स्टिकर भेज देता है, चार वर्ड्स टाइप करने में जैसे थक जाएगा. बात करने का अपना मूड होगा तो बस फिर तो कितनी देर बात करवा लो. यह न सुधरा तो मेरा ब्रेकअप हुआ ही समझो. देखो मायरा, तुम उस की बहन हो तो भी मैं तुम्हारे सामने उस की गलतियां बता रही हूं, तुम्हें बुरा तो नहीं लग रहा? तुम मेरी दोस्त भी तो हो. मैं तुम से यह सब शेयर कर सकती हूं न?”

“क्यों नहीं, डियर, अब तो हम अच्छे दोस्त बन चुके हैं. इन लड़कों का क्या है, फ़ालतू होते हैं बिलकुल. कोई अक्ल नहीं होती. पता नहीं, अपनेआप को इतना स्मार्ट क्यों समझते हैं. इन्हें प्रौब्लम क्या है. यतिन भी ऐसा ही है. मेरा भी किसी दिन ब्रेकअप होने वाला है. सारा दिन मैंमैं करता है. मैं ये, मैं वो, अरे भाई, तुम्हें इतना ही मैंमैं करना था तो धरती पर बकरी के रूप में क्यों नहीं आ गए. कल मैं उस के साथ गई थी तो आगे वाली कार लड़की ड्राइव कर रही थी. बस, हंसने लगा, बोला, ‘तुम भी ऐसे ही चलाती हो न?’

“मैं ने उसे घूरा तो और हंसा, ‘यार, जोक भी नहीं समझतीं?’

“मैं ने कहा, ‘यह घटिया जोक कई दिनों से सुन रही हूं. तुम्हें यही लगता है न, कि लड़कियां अच्छी ड्राइविंग नहीं करतीं?’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...