Hindi Kavita : हर सुबह एक नया सबक लेकर आती है,
ज़िन्दगी के रहस्यो को खोलती है।
कभी गमगीन तो कभी खुशी के पल ले आती है,
कभी बिना मांगे ही मुरादों के पूरे होने की बरसात दे जाती है।

सफ़ेद और काले रंग के बीच में भेद बता जाती है,
अपने ही जीवन के कितने रंग दिखा जाती है।
कभी गहरे सोच के समुद्र में ले आती है,
कभी नदी के किनारे पर खड़ा कर जाती है, जहाँ जीवन की धारा बहती है।

एक ही जीवन में कितने पाठ पढ़ा जाती है,
अपने ही जीवन के रहस्यों में से वक्त-बेवक्त कुछ न कुछ सिखा जाती है।
यह जीवन की किताब कुछ एक आदमी को ही मिल पाती है,
जो इसके रहस्यो को समझने की कोशिश करता है।

लेखिका : Anupana Arya

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...