सुनो शोर धड़कनों का
जब जिंदगी खामोश होती है
सुनो सरगोशी सांसों की
जब सोच बेहोश सी होती है
देखो तुम उम्र का वो तिनका
जब वक्त का छर्रा
पैरों तले खिसकता है
सुनो खुद के उस हिस्से का बयान
जब तुम्हारा हिस्सा सिसकता है
पढ़ो तुम उस लफ्ज को
जो लबों पर न आया
बस जबां पर है
वो तुम नहीं हो
जो तुम हो
ढूंढ़ो उसे, वो कहां है
इसी जिंदगी के दरमियान है
कहीं वजूद जिंदगी के
खुद के जाम में समेटे
पी लो दो घूंट जिंदगी के
कौन जाने कब ये सांसें
फरामोश होती हैं
सुनो शोर धड़कनों का
जब जिंदगी खामोश होती है.
- मलेंद्र कुमार
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
500 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज
7 हजार से ज्यादा कहानियां
50 से ज्यादा नई कहानियां हर महीने
निजी समस्याओं के समाधान
समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिता से और