उजलीउजली आज चांदनी
धीमेधीमे ढलने दो
महकीमहकी शबनमी बूंदें
रोज न यों उजली होती हैं
साथसाथ इन शहराहों में
मुझे हौलेहौले चलने दो
पलकों पर महके ख्वाब सजते हैं
आंखों में सतरंगी सपने पलते हैं
कुछ पल को घर में रुक जाओ
तुझे दीद का सदका करने दो
रेशमी तन पर अनूठी
नमी बिखरती है
तेरे चेहरे पर चंदनिया
शर्मायी सी उतरी है
इन तारों को आज जमीं पर
मेरे साथसाथ ही चलने दो.
उर्मिला जैन ‘प्रिया’
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
500 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज
7 हजार से ज्यादा कहानियां
50 से ज्यादा नई कहानियां हर महीने
निजी समस्याओं के समाधान
समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिता से और