अनंत का परिवार जातपांत, ऊंचनीच का लबादा ओढ़े हुए था. रीना की खातिर अनंत ने तो उस खोल को उतार फेंका था लेकिन क्या बाकी लोगों की मानसिकता को बदलने में रीना सफल हो पाई?