ट्रेन में रजनीश के साथ होने वाली अनहोनी को उस के सामने वाली बर्थ पर बैठे अंकल ने रोक लिया था. वे जानते थे इस होनी का क्या हश्र होगा. आखिर ऐसा क्या हुआ था उन अंकल के साथ जिस की कल्पना मात्र से वे चिंतित हो उठे थे.