जम्बूद्वीपे उत्तराखंडे आनंदनगर नामक एक सुंदर शहर हुआ करता. उस शहर में रोज 3 बढ़िया मर्डर, 4 सुंदर रेप, 5 प्रभावी भ्रष्टाचार व 6 चैन स्नैचिंग जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ करते. सभी में सोशल मीडिया की भूमिका पाई जाती. वहां सभी लोग सोशल मीडिया का पूजापाठ किया करते थे.

उसी शहर में एक अनिद्य सुंदरी निवास करती थी. की-पैड फोन के उपयोग के कारण उस में ईमानदारी, नैतिकता और सत्यवादिता के दुर्गुण पैदा हो गए. स्मार्टफोन नहीं होने के कारण घर में हमेशा तनाव रहता. उस का बीपी व शुगर बढ़ गया. आयरन की भारी कमी हो गई. वह एक सूखी लकड़ी की भांति लाश में तबदील हो गई. उस की ऐसी हालत देख कर उस की पड़ोसिन ने उसे एक स्मार्टफोन थमा दिया. उसे बताया कि सोशल मीडिया के त्रिदेव व्हाट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम की साधना करने से संसार के सारे दुखों का नाश होता है.

उस ने शीघ्र ही व्हाट्सऐप पर अपने दोस्तों के साथ मैसेजों की बरसात कर दी. फेसबुक पर दूरदराज के देशों के दोस्त बनाने शुरू कर दिए. इंस्टाग्राम पर वीडियो कौलिंग कर के मौज करने लगी. वह रातदिन इसी तरह के धार्मिक कार्यों में अपना समय बिताने लगी. कुछ ही समय में उस की बीपी नौर्मल हो गया. उस की शुगर सामान्य हो गई. देखते ही देखते वह और ज्यादा खूबसूरत हो गई.

वह घर में पति और बच्चों पर ज्यादा ध्यान नहीं देती थी और फेसबुक, व्हाट्सऐप के समुंदर में ही गोते लगाया करती. उस के जीवन में आनंद आने लग गया. उस की एक सहेली ने उस की सुंदरता एवं खुशमिजाजी का राज पूछा. तब उस ने सोशल मीडिया के त्रिदेव की सारी उत्तम कहानियां सभी सहेलियों को सुना दीं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...