उलझे धागे : दामिनी के गले की फांस क्या चीज बन रही थी ?
गठबंधन एक रस्सी ही तो है जिस के दोनों सिरों से दो अनजान जनों को बांध दिया जाता है. अब यदि दोनों के चलने की दिशा एक ही हो तो ठीक वरना वह रस्सी दोनों के ही गले का फंदा बन जाती है. रस्सी की ऐसी ही रगड़न दामिनी के गले की फांस बन रही थी.