निकिता अपने प्रेमी फजल के साथ अपने ही मां, बाप और भाई से बगावत कर के उस के साथ रहने लगी. परंतु कुछ ही दिनों के बाद फजल के प्यार में डूबी निकिता का जब भूत उतरा तो वह घर की रही, न घाट की. आखिर ऐसा क्या हुआ कि अब वह पछता रही थी?