शादी करने से पहले प्यार करने में भी एक मर्यादा होती है लेकिन दिशा यह बात भूल चुकी थी.शायद इसे ही वह जिंदगी की आजादी समझती थी.इसी आज़ादी की उसे एक दिन इतनी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी,उस ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था.