मन्नो और नकुल ने बाली उम्र में मातापिता की मरजी के खिलाफ प्रेमविवाह कर तो लिया लेकिन जल्दी ही उन्हें आटेदाल का भाव पता चल गया. जिंदगी की गाड़ी सिर्फ प्यार से नहीं चलती. तो क्या, दो प्यार करने वालों के इरादे, ख्वाब, उम्मीदें सब फना हो गए?