प्रियंका की आंखों के सामने दीदी का चेहरा घूम गया, बहू के लिए देखे गए वो अनगिनत सपने कहीं न कहीं उसे चूरचूर होते दिख रहे थे, जिस की किरचें उसे चुभती सी महसूस हो रही थीं.