कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

माही को सिंगापुर से आए हुए 15 दिन हो गए थे. शुरू के कुछ दिन माही को लग रहा था कि कर्ण उस के पीछेपीछे भागा हुआ आएगा. मगर जब 5 दिन बाद भी कर्ण का न कोई मैसेज आया और न ही फोन तो माही का माथा ठनका.

माही ने कर्ण को मैसेज किया,’तुम्हें क्या, मेरे होने या न होने से कोई फर्क नही पड़ता है…’

जवाब में कर्ण का मैसेज आया,’अपनी मरजी से गई हो अपनी मरजी से ही आना होगा…’

माही गुस्से में बिलबिला उठी. गुस्से में उस ने कर्ण को फोन लगाया,”तुम तो कहते थे कि मेरे बिना तूम जी नहीं सकते हो… मैं 15 दिनों से अपने घर पर हूं मगर तुम ने तो मुझे फोन ही नहीं किया.”

कर्ण गुस्से में बोला,” तुम मुझे अकेला छोड़ कर अपने पापा के घर आ गई थी। अगर तुम मुंबई के बजाय गाजियाबाद आतीं तो मैं तुम्हारी बात समझ सकता था। मगर तुम ने अपने घर की बात अब अपने मम्मीपापा के घर तक पहुंचा दी है। तुम ने तो अपने सात फेरों का जरा भी मान नहीं रखा है। आज भी तुम्हारे लिए अपने घर का मतलब तुम्हारे मम्मीपापा का घर ही है…”

माही के अहंकार को ठेस पहुंच गई. उस ने भी गुस्से में कह दिया,”ठीक है, ऐसी शादी से तो अच्छा अलग हो
जाना है.”

कर्ण पहले ही अपनी नईनवेली पत्नी के नखरों से परेशान था. इसलिए फोन रखते हुए बोला,”जैसी तुम्हारी मरजी.”

माही का मन कसैला हो उठा. मतलब कर्ण उन दोनों के बीच हुई हर छोटीबड़ी बात को अपने दिल से लगा
कर रखता है. माही गुस्से में कर्ण को कौल करने लगी. मगर कर्ण ने कौल नहीं उठाया. कुछ देर बाद माही ने गुस्से में कर्ण को ब्लौक कर दिया था. अब कर्ण न उसे मैसेज कर पाएगा और न ही फोन.

उधर कर्ण को माही का यस बचपना बिलकुल भी पसंद नहीं था. अगले दिन कर्ण ने माही को कितनी बार फोन किया मगर माही ने गुस्से में नहीं उठाया. कर्ण ने भी गुस्से में माही को ब्लौक कर दिया.

माही के मम्मीपापा को समझ नहीं आ रहा था कि वे क्या करें? आखिरकार माही के पापा ने कर्ण के पापा को फोन लगाया मगर कर्ण के पापा ने भी कहा,”भाई साहब, ऐसी बात फोन पर नही होती है. आप एक बार गाजियाबाद आ जाएं. हम मिल कर बात कर सकते हैं.”

मगर माही ने अपने मम्मीपापा को जाने नहीं दिया क्योंकि माही के अनुसार कर्ण के मम्मीपापा लड़के
वाले के अहंकार होने के कारण उन से बात नहीं करना चाहते हैं और उन्हें घर पर बुला रहे हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...