गिद्ध: समाज के गिद्धों से बचने के लिए माही ने क्या किया ?
समाज के गिद्धों से अपनेआप को बचाए रखने के लिए माही उस अंधकार में फंस चुकी थी जहां उस का दांपत्य बिखरने की ओर था। मगर वे चंद गिद्ध कौन थे, जो नहीं चाहते थे कि माही और कर्ण की शादीशुदा जिंदगी दोबारा आबाद हो सके.