रत्ना को पीएचडी में 'ए ग्रेड' मिला. उस की मेहनत रंग लाई. वह राजनीति में अपना कैरियर बनाना चाहती थी, पर सभी ने इस क्षेत्र में आने से मना किया. लेकिन उस ने अपना फैसला सच कर दिखाया और देखते ही देखते वह छा गई.