अगर मिताली राज क्रिकेट की सचिन तेंदुलकर हैं तो भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर को क्रिकेट की विराट कोहली कहना गलत न होगा. वजह, उन्होंने कारनामा ही ऐसा किया है कि भारत ने गयाना के प्रोविडेंस में हो रहे आईसीसी महिला ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में शुक्रवार को न्यूजीलैंड को 34 रनों से शिकस्त दे दी.
इस मैच में हरमनप्रीत कौर ने 103 रनों की तूफानी पारी खेली थी. उन का साथ जेमिमा रोड्रिग्ज ने दिया था. उन्होंने शानदार 59 रन बनाए. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 194 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था जिस के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 160 रन ही बना सकी.
भारत ने टौस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था पर टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. एक समय भारत के 40 रन के अंदर ही 3 विकेट गिर चुके थे, लेकिन इस के बाद हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्ज ने चौथे विकेट के लिए 134 रन की बेहतरीन साझेदारी कर भारतीय टीम का स्कोर तय 20 ओवर में 5 विकेट पर 194 रन तक पहुंचा दिया.
8 मार्च, 1989 को 'अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस' के दिन जन्मी कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पहले 50 रन 33 गेंदों में और अगले 50 रन महज 16 गेंदों में ही पूरे कर दिए. उन्होंने 51 गेंदों पर अपनी इस ताबड़तोड़ पारी के दौरान 7 चौके और 8 छक्के जड़े. हरमनप्रीत कौर का यह पहला ट्वेंटी -20 शतक है. वे भारत की ओर से ट्वेंटी-20 में शतक लगाने वाली पहली महिला भी बनी हैं.