फिलहाल रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका में टैस्ट मैच खेलने गए हुए हैं, पर एक दूसरी खबर यह भी है कि अब उन से आईपीएल की मुंबई इंडियंस टीम की कप्तानी छीन ली गई है. मुंबई इंडियंस को 5 बार आईपीएल का खिताब दिला चुके 'मुंबईकर' रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या को इस टीम की कप्तानी सौंपी गई है, जिस से रोहित शर्मा के फैन बड़े गुस्से में दिखाई दे रहे हैं. याद रहे कि ये वही रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने हालिया वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को लगातार 10 मैच जितवाए थे. हालांकि, हम फाइनल मुकाबले में आस्ट्रेलियाई टीम से हार गए थे.

अब यह मुद्दा बड़ा गरम हो चुका है कि रोहित शर्मा के साथ ऐसा क्यों किया गया है? तो इस सवाल का जवाब दिया माहेला जयवर्धने ने, जो मुंबई इंडियंस टीम के ग्लोबल डायरैक्टर हैं और रोहित को 'रो' कह कर बुलाते हैं. 'जियो सिनेमा' के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "यह एक मुश्किल फैसला था. ईमानदारी से कहूं तो यह इमोशनल डिसीजन था. हम क्रिकेट प्रेमियों की भावनाओं का कद्र करते हैं. मुझे लगता है कि हर कोई भावुक है और हमें इस का भी सम्मान करना होगा. लेकिन, साथ ही एक फ्रैंचाइजी के रूप में आप को ऐसे फैसले लेने होते हैं. युवा पीढ़ी को गाइड करने के लिए 'रो' (रोहित शर्मा) का औन ऐंड औफ फील्ड हमारे साथ जुड़े रहना काफी खास है."

माहेला जयवर्धने कोई भी दलील दें, पर रोहित शर्मा के फैन सोशल मीडिया पर इस फैसले को सही नहीं मान रहे हैं. पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने सोशल मीडिया पर इस बारे में बेबाक बोल कर सनसनी मचा दी है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...