आफ स्पिनर हरभजन सिंह भी टीम इंडिया के दूसरे क्रिकेटरों की तरह सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं. हरभजन ने सोशल साइट ट्विटर पर भावनाओं से भरा एक वीडियो पोस्ट किया है. यह बेहद ही भावुक करने वाला वीडियो है. वीडियो में दो भाइयों के बीच के आपसी संबंध को दर्शाया गया है. जिसे देखने के बाद आपकी आंखे भर आएंगी. इसमें नवजात शिशु रोता हुआ नजर आ रहा है और उसकी चुसनी उससे कुछ दूरी पर है. बड़ा भाई जिसकी दोनों बांहें नहीं हैं को अपने छोटे भाई का यह रोना देखा नहीं जाता. दोनों हाथ नहीं होने के बावजूद वह थोड़ा सा खिसकते हुए चुसनी को अपने मुंह में लेता है और सावधानी से अपने छोटे भाई के मुंह में दे देता है. मुंह में चुसनी आते ही छोटे वाले बच्चे का रोना रुक जाता है और वह रोना छोड़कर शान्ति से अपनी चुसनी में व्यस्त हो जाता है.
Almost had tears..left me speechless..Lot to learn from them #love #care #blessthem ? pic.twitter.com/glaBB2ekC8
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) September 2, 2017
भज्जी का यह भावुक कर देने वाला पोस्ट सोशल मीडिया पर जल्द ही वायरल हो गया और अबतक 5009 से अधिक लोग इसे देख चुके हैं और लाइक भी कर चुके हैं. 1200 से अधिक लोगों ने इसे रीट्वीट किया था. हरभजन ने अपने वीडियो के साथ कैप्शन दिया, 'आंखों में आंसू आ गए. भावनाओं को व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. इससे बहुत कुछ सीखा जा सकता है.
हरभजन ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुवात 1998 में की. एक आफ स्पिनर के तौर पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ये दुनिया के तीसरे और इंडिया के पहले गेदबाज है. जो अपने आप में एक बड़ा रिकार्ड है. ये मुम्बई इण्डियन टीम के कप्तान के साथ ही पंजाब टीम के भी कप्तान रह चुके है. इसमें कोई शक नहीं है की हरभजन एक बेहतरीन क्रिकेट प्लेयर है.