श्रीलंका के बांये हाथ के स्पिनर रंगना हेराथ ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में 6 विकेट झटककर टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट हासिल कर ली है. इसकी बदौलत श्रीलंका ने सोमवार (2 अक्टूबर) को आबूधाबी में खेले गए पहले टेस्ट में पाकिस्तान को 21 रन हरा दिया.

हेराथ ने 43 रन में छह विकेट हासिल किए. इस तरह वह टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट झटकने वाले श्रीलंका के दूसरे गेंदबाज बन गए. पांचवें दिन पाकिस्तान की टीम जीत के लिये 136 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में महज 114 रन पर सिमट गई.

इस जीत में रंगना हेराथ का सबसे बड़ा हाथ रहा. रंगना ने इसके अलावा एक और रिकौर्ड बनाते हुए कपिल देव का रिकौर्ड तोड़ दिया. इस मैच में लिए गए छह विकेटों की मदद से रंगना हेराथ ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक कुल 101 विकेट लिए हैं. इस तरह दुनिया में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की श्रेणी में वह पहले नंबर पर आ गए हैं.

इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकौर्ड भारत के महान औलराउंडर कपिल देव के नाम पर था. कपिल ने पाकिस्तान के खिलाफ पूरे करिअर में कुल 99 विकेट लिए थे. कपिल के बाद इस लिस्ट में औस्ट्रेलिया के जादुई स्पिनर शेन वौर्न का नाम आता है. शेन वौर्न ने पाकिस्तान के खिलाफ 90 विकेट लिए. भारत के सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने अपने करिअर में 81 विकेट लिए. इसमें कुंबले की वह पारी भी शामिल है, जिसमें उन्होंने एक ही पारी में पाकिस्तान के 10 खिलाड़ियों को आउट किया था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...