अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भ्रष्टाचार का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. एक समाचार चैनल ने अपनी एक इनवेस्टिगेटिव डौक्यूमेंट्री रविवार को प्रसारित की, जिसमें खुलासा हुआ कि साल 2011-12 में कुल 15 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 26 बार स्पाट फिक्सिंग हुई. डौक्यूमेंट्री में दावा किया जा रहा है कि अनील मुनव्वर नाम के एक आरोपी ने 6 टेस्ट, 6 वनडे इंटरनैशनल और 3 वर्ल्ड टी20 मैचों में फिक्सिंग की जिसमें 2011 में लार्ड्स में खेला गया भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच भी शामिल है.

बता दें कि अल जजीरा पर जो डौक्यूमेंट्री प्रसारित हुई, उसका नाम 'क्रिकेट के मैच फिक्सर्स: द मुनवर फाइल्स' है. इस डौक्यूमेंट्री में दावा किया गया है कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने 7 मैचों में, औस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने 5 मैचों में, पाकिस्तान के क्रिकेटरों ने 3 मैचों में और 1 अन्य देश के क्रिकेटर ने फिक्सिंग की. इनमें भारत-इंग्लैंड के बीच लार्ड्स में खेला गया टेस्ट मैच, साउथ अफ्रीका और औस्ट्रेलिया के बीच 2011 में ही केप टाउन मं खेला टेस्ट मैच शामिल है.

इसके अलावा 2011 वर्ल्ड कप के 5 मैचों में और 2012 वर्ल्ड टी20 के 3 मैचों में भी फिक्सिंग का दावा किया गया है. साथ ही यह भी दावा है कि इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 2012 में खेले गए तीनों टेस्ट मैचों में फिक्सिंग की गई. अल जजीरा को कई ऐसी फाइल मिली हैं जिसमें मुनव्वर की कौल रिकौर्डिंग शामिल है जिसमें उसने दिनेश खंबत को फोन किया. खंबत दिनेश कलगी का साथी रहा जिसकी साल 2014 में मौत हो गई थी.

कौल रिकौर्डिंग में पैसे भेजने की बात

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...