भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने पाकिस्तानी अंपायर अलीम डार के लिए एक वीडियो मेसेज भेजा है. उनका यह संदेश सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, विराट कोहली ने यह बधाई संदेश अलीम डार के रेस्टोरेंट खुलने पर भेजा है.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट ने जिम में पसीना बहाते हुए अलीम डार को नया रेस्टोरेंट खोलने पर बधाई दे रहे हैं.
इस वीडियो में विराट कह रहे हैं, 'हैलो अलीम भाई, मैंने सुना है कि आपने नया रेस्टोरेंट खोला है जिसके लिए मैं आपको बहुत-बहुत मुबारकबाद देना चाहता हूं. मैं दुआ करता हूं कि जैसे आपने अंपायरिंग की फील्ड में इतना नाम कमाया है, वैसे ही आपका रेस्त्रां भी आगे बढ़े और उतना ही नाम कमाए.'
इस वीडियो में कोहली ने कहा, “मैंने यह भी सुना है कि आप इस रेस्टोरेंट के द्वारा बधिर बच्चों के लिए स्कूल खोलना चाहते हैं. इस स्कूल की सारी फंडिंग इस रेस्टोरेंट के द्वारा होगी. मैं आपको बहुत-बहुत मुबारकबाद देना चाहता हूं दोबारा. आशा करता हूं कि आप जो भी अचीव करना चाहते हैं वो जरूर हो. मैं सभी लोगों से बोलूंगा कि एक बार जरूर आपके रोस्टोरेंट जाएं और वहां मौजूद स्वादिष्ट खाने का मजा लें. मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं.”
पाकिस्तानी अंपायर अलीम डार सबसे सम्मानित अंपायरों में से एक हैं. बता दें कि अलीम डार ने हाल ही में इच्छा जताई थी कि वो अपने पांचवे वर्ल्ड कप में भी अंपायरिंग करना चाहते हैं.
VIDEO : ये 9 विंटर टिप्स बना देंगी आपको एक पल में जवां…नीचे देखिए ये वीडियो
ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.