भारतीय क्रिकेट टीम और आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने युवा बल्लेबाज नीतीश राणा को अपना बैट गिफ्ट किया है. आईपीएल के इस सीजन खेले गए तीसरे मुकाबले में राणा ने कोहली को अपनी गेंद पर बोल्ड किया था. राणा के प्रदर्शन के खुश होकर मैच के बाद विराट कोहली ने उन्हें अपना बैट दिया. विराट कोहली को आउट करने के बाद राणा ने कुछ अपशब्द भी कहे थे, लेकिन विराट ने उस बात को नजरअंदाज करते हुए राणा को प्रोत्साहित करने का काम किया है.
दरअसल, तीसरे मैच के दौरान केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टौस जीतकर आरसीबी को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. आरसीबी की टीम विराट कोहली और एबी डी विलियर्स की मदद से एक बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही थी.
इसी बीच कार्तिक ने एक हैरान करने वाला फैसला लिया और गेंद पार्ट टाइमर नीतीश राणा के हाथों में सौंप दी. राणा ने एक ही ओवर में पहले डी विलियर्स और फिर कोहली को आउट कर केकेआर को मैच में वापस ला दिया. कोहली के विकेट लेने के बाद उत्साहित राणा ने उन्हें देखते हुए कुछ अभद्र टिप्पणी की. राणा के इस व्यवहार की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना भी की गई.
वहीं मैच के बाद विराट कोहली राणा के पास गए और उन्हें बैट गिफ्ट कर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. नीतीश राणा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बैट के साथ एक तस्वीर शेयर कर इस बात की जानकारी दी. राणा ने तस्वीर के साथ लिखा, ”क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी से जब तारीफ मिलती है तो और बेहतर करने का जोश अंदर आ जाता है. इस बैट के लिए धन्यावाद विराट भैया”.
नीतीश राणा एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं, पिछले सीजन मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए उन्होंने कई दमदार पारी खेली थी. इस सीजन की शुरुआत भी उनके लिए अच्छा रहा है. वह कोलकाता की टीम के अहम खिलाड़ी हैं और वह इस सीजन बल्ले से ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहेंगे.
वीडियो : एविल आई नेल आर्ट
ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल