उम्मीदों के मुताबिक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को चेन्नई में भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. मंगलवार को टीवीके के समर्थकों और तमिल निर्देशकों के नए फोरम ने आईपीएल का विरोध करने का फैसला किया. आईपीएल का विरोध करते हुए तमिल समर्थकों ने मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों पर जूता फेका.

जडेजा और डु प्लेसिस पर फेंका जूता

एमए चिदंबरम स्टेडियम में मुकाबले के दौरान पुलिस ने रवींद्र जडेजा और फाफ डु प्लेसिस पर जूता फेंकने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया. यह घटना नाइटराइडर्स की पारी के आठवें ओवर के दौरान घटी. दर्शकों के बीच से लांगऔन पर फील्डिंग कर रहे जडेजा की ओर जूता उछाला गया जो उनसे दूर गिरा. उसी जगह बाउंड्री के पास डु प्लेसिस और लुंगी नगीदी भी टहल रहे थे. पुलिस ने जूता उछालने वाले दोनों शख्स की पहचान तमिलनाडु के प्रदर्शनकारी ग्रुप के सदस्यों के रूप में की है.

टीवीके के कार्यकर्ताओं ने स्टेडियम का घेराव करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें तत्काल हटा दिया. इस दौरान टीवीके कार्यकर्ताओं ने आईपीएल मैच नहीं कराने के नारे लगाए. आईपीएल मैच का विरोध कर रहे कार्यकर्ता अपने हाथों में बैनर लिए थे जिन पर लिखा था कि हम आईपीएल नहीं चाहते, हम कावेरी मैनेजमेंट बोर्ड चाहते हैं. इसके अलावा वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे भी लगा रहे थे. इन्होंने आरोप लगाया है कि राज्य में कावेरी जल विवाद से ध्यान भटकाने के लिए मुकाबलों का आयोजन कराया जा रहा है.

तैनात थे 4000 पुलिसकर्मी

इस विरोध प्रदर्शन को ध्यान में रखकर मई 2015 के बाद पहली बार आईपीएल मुकाबले को आयोजित कर रहे एमए चिदंबरम स्टेडियम की सुरक्षा के लिए करीब 4000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था. इसके अलावा कमांडो और रैपिड एक्शन फोर्स के जवान भी मौजूद थे. प्रदर्शनकारियों से मिली धमकी के बाद क्रिकेटरों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई थी. इसके मद्देनजर होटल से स्टेडियम जाने के लिए भी कड़ी सुरक्षा के इंतजामात किए गए. हालांकि तमाम कोशिशों के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम थोड़ी देरी से स्टेडियम पहुंची. पुलिस के मुताबिक टीवीके और वीसीके के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अन्ना सलाइ और टीटीके सलाइ के बीच सड़क को जाम करके ट्रैफिक सेवा को बिगाड़ने का काम किया. कुछ जगहों पर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प भी देखने को मिली.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...