पिछले काफी वक्त से टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का विश्व क्रिकेट में धमाल जारी है और उनकी तुलना अकसर सचिन तेंदुलकर से होती है. क्रिकेट के कई जानकार विराट को सचिन के 100 शतक के रिकौर्ड को तोड़ने का दावेदार करार दे चुके हैं, जिसमें एक और नया नाम जुड़ गया है. ये कोई और नहीं बल्कि पूर्व भारतीय दिग्गज गुंडप्पा विश्वनाथ हैं. जी हां, भारत के पूर्व क्रिकेटर गुंडप्पा विश्वनाथ भी अब मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी के कायल हो गए हैं. उन्होंने विराट की तारीफ करते हुए कहा है, उनके पास मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के रिकौर्ड को तोड़ने का शानदार मौका है.

उनका कहना है कि कोहली में बल्लेबाजी की वो क्षमता दिखती है जो सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के विश्वरिकौर्ड को तोड़ने की क्षमता रखती है. मौजूदा दौर के बल्लेबाजों में सिर्फ कोहली के पास यह शानदार मौका है जो इस उपलब्धि को हासिल कर सकते हैं.

गुंडप्पा विश्वनाथ कोलकाता में अंडर-14 आमंत्रण क्रिकेट टूर्नामेंट में आये थे इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि, ‘कोहली ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और अपने प्रदर्शन में लगातार निरंतरता दिखायी है. वह एक के बाद एक करके लगातार शतक बना रहे हैं. उनके पास सचिन तेंडुलकर के रिकौर्ड को तोड़ने का पूरा मौका होगा, लेकिन यह थोड़ा सा कठिन होगा.’

विश्वनाथ ने कहा, सब को पता है कि कोहली क्या कर रहे है, वह कमाल का प्रदर्शन कर रहे है. उनकी रन बनाने की भूख, आक्रमकता कमाल की है. रिकौर्ड तो बनते ही हैं टूटने के लिए. मैं कोहली लिए खुश हूं और मुझे उम्मीद है कि सचिन भी इससे उतने ही खुश होंगे. हालांकि अभी कोहली का ये सफर लंबा है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...