भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में एक यादगार शतक लगाया. विराट ने दबाव के समय में 149 रन की पारी खेलते हुए अपने टेस्ट करियर का 22वां शतक लगाया. विराट ने अपनी इस पारी में 22 चौके और 1 छक्का लगाया. कई फैंस और क्रिकेट दिग्गज उनकी इस पारी को उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी मान रहे थे लेकिन कोहली ने साफ कर दिया है कि यह पारी उनके करियर की बेस्ट पारी नहीं है.
दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद विराट कोहली ने कहा कि ये मेरे करियर की दूसरी सर्वश्रेष्ठ पारी है. पहले नंबर पर मैं औस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेली पारी को रखता हूं. उस मैच में उन्होंने 141 रन की पारी खेली थी. विराट ने कहा कि जौनसन, रेयान हैरिस और पीटर सिडल जैसे खतरनाक गेंदबाजों के आगे बल्लेबाजी करना बहुत कठिन था. ये टेस्ट मैच विराट कोहली और जौनसन के बीच विवाद को लेकर भी सुर्खियों में रहा था.
विराट ने कहा कि उस पारी की बेस्ट बात ये थी कि वह लक्ष्य का पीछा करते हुए खेली थी. मुझे साफ पता था कि हम लक्ष्य हासिल कर लेंगे, मेरे दिमाग में एक बार भी ये नहीं आया कि हम हार भी सकते हैं. जब कोई बल्लेबाज ऐसी मानसिकता में बल्लेबाजी करता है तो बहुत मजा आता है. वहीं इस पारी के बारे में विराट ने कहा कि उमेश और इशांत ने उनका अच्छा सहयोग दिया.
टीम इंडिया ने आखिरी 2 विकेट के लिए 92 रन जोड़े थे, जो उस परिस्थिति में काफी काम आए. विराट ने कहा कि मैं पुछल्ले बल्लेबाजों के प्रदर्शन से खुश हूं. हार्दिक भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था लेकिन जिस तरह इशांत और उमेश ने मेहनत की वह सच में काबिले तारीफ है. इन दोनों की वजह से ही हम पहली पारी में इंग्लैंड के स्कोर के आसपास पहुंच पाए.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन