देश में एक तरफ आईपीएल 2018 अपने शबाब पर है तो दूसरी तरफ युवा क्रिकेटरों की निगाहें टीम इंडिया में शामिल होने पर लगी हैं. ये क्रिकेटर जानते हैं कि इन्हें आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन का ईनाम मिल सकता है. आज (8 मई) बीसीसीआई की राष्ट्रीय चयन समिति टीम इंडिया की घोषणा करने वाली है.

बीसीसीआई अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए, आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी-20 सीरीज और जून में इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया 'ए' के नाम की घोषणा करेगी. इस बात की घोषणा पहले ही की जा चुकी है कि कप्तान विराट कोहली और ईशांत शर्मा जैसे कई सीनियर खिलाड़ी अफगानिस्तान में टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे.

कुछ युवा खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

बीसीसीआई के एक अधिकारी के अनुसार इंडिया 'ए' में सात नियमित खिलाड़ी होंगे. इनमें अजिंक्य रहाणे टीम की कप्तानी संभालेंगे. इनके अलावा मुरली विजय, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या टीम में होंगे. जाहिर है कुछ युवा खिलाड़ियों को इसमें मौका दिया जाएगा. श्रेयस अय्यर ने गौतम गंभीर के कप्तानी छोड़ने के बाद आईपीएल 2018 में दिल्ली की कप्तानी संभाली. बेशक वह टीम को जीत अधिक न दिला पाए हों लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं है कि उन्होंने अपने बल्ले से टीम में एक नई जान फूंकी है.

sports

श्रेयस अय्यर ने अब तक खेले गए 10 मैचों में 351 रन बनाए हैं. उनकी आक्रामकता और कंसीस्टेंसी को सबने पसंद किया है. इसी तरह अंडर 19 टीम के कप्तान रहे पृथ्वी शौ एक शानदार बल्लेबाज के रूप में सामने आए हैं. दिल्ली के ओपनर पृथ्वी शौ ने आईपीएल में कई शानदार पारियां खेलीं हैं. उनकी एक पारी को देखकर औस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मार्क वौ ने कहा कि उनकी तकनीक बिलकुल सचिन की तरह है. उनके पास धैर्य, आक्रामकता और कलात्मकता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...