पूर्व क्रिकेटर श्रीसंथ के वायरल हो रहे जिम वीडियो को लेकर ट्विटर पे इन दिनों हरभजन का मजाक बनाया जा रहा है.
गौरतलब है कि दोनों खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2008 के दौरान एक विवाद में शामिल थे जब मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब (केएक्सआईपी) के बीच एक खेल में हरभजन ने श्रीसंथ को थप्पड़ जड़ दिया था. बाद में आईपीएल के उस सत्र से हरभजन को प्रतिबंधित कर दिया गया और बीसीसीआई ने उनपर पांच एक दिवसीय मैच में प्रतिबंध लगा दिया था.
Imagine if he ever plays with Bhajji again. pic.twitter.com/uZ3ja7EFbb
— Peeyush Sharma (@peeyushsharmaa) July 5, 2018
Looking at Sreesanth, I don’t think Bhajji
(Harbhajan) will even think about playing with Sree again ?? pic.twitter.com/O0eqOMT5JX— Siddharth Jha (@jha_siddhus94) July 5, 2018
#Harbhajan -> I dare you to slap #Sreesanth now ? #FitnessChallenge pic.twitter.com/Wtar0wdd3E
— D Srinivasa Karthik (@sarvankarthik6) July 5, 2018
श्रीसंथ ने कसरत करते हुए अपनी कुछ इमेज भी शेयर की हैं. कुछ ने उनकी सराहना की, कुछ ने इसे लेकर ट्विटर पर मजाक बनाया. पूर्व में हुए तमाम विवादों के बाद से श्रीसंत ने काफी अच्छा बैकअप किया है और एक शानदार शरीर के मालिक बन गए हैं. हाल ही में उन्होंने अपने Instagram एकाउंट से अपनी लेटेस्ट फोटो पोस्ट की.
भारतीय टीम के पूर्व पतले सदस्य श्रीसंथ, एक मौडल में बदल गए हैं क्योंकि कुछ ही दिनों में उनकी आगामी फिल्म फ्लोर पर जाने वाली है. खबरों के मुताबिक, श्रीसंथ जल्द ही कन्नड़ फिल्म केम्पेगोड़ा 2 में अभिनय करते नजर आएंगे. वह केरल के एक जाने माने राजनितिक हस्ती भी हैं.