यूएफा चैंपियंस लीग में भले ही सबसे ज्यादा 120 गोल करने का रेकॉर्ड पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नाम है लेकिन एक मामले में अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी उनसे अब आगे निकल गए हैं. मेसी ने यूएफा चैंपियंस लीग की 2018/19 सीजन में स्पेनिश क्लब बार्सिलोना के लिए खेलते हुए नीदरलैंड्स के पीएसवी क्लब के खिलाफ हैटट्रिक बना दी जिससे 10 खिलाड़ियों के साथ खेलने के बावजूद बार्सिलोना ने ग्रुप बी का यह मैच 4-0 से जीत लिया.

बार्सिलोना के सैमुअल उमटिटी को मैच के 79वें मिनट में मैच का दूसरा येलो कार्ड और फिर रेड कार्ड दिखाकर मैदान से बाहर भेजा गया. 31 बरस के मेसी ने 32वें, 77वें और 87वें मिनट में जबकि औस्माने डेंबेले ने 75वें मिनट में गोल दागा. मेसी ने चैंपियंस लीग में रेकॉर्ड आठवीं हैटट्रिक बनाई. इस लीग में हैटट्रिक दागने के मामले में अब मेसी पहले जबकि 33 बरस के रोनाल्डो (सात हैटट्रिक) दूसरे नंबर पर हैं.

ग्रुप बी के ही मैच में इटली के इंटर मिलान क्लब ने इंग्लैंड के टॉटेनहम क्लब को 2-1 से हराया. क्रिस्टियन एरिकसन ने 53वें मिनट में गोल दाग इंग्लिश क्लब को 1-0 से आगे किया था लेकिन मौरो इकार्डी ने 86वें और माटियास वेसिनो ने दूसरे हाफ के इंजरी टाइम में गोल कर मिलान को रोमांचक जीत दिला दी.

फर्मिनो ने जिताया

यूएफा चैंपियंस लीग के ग्रुप सी के मैच में इंग्लैंड के लिवरपूल क्लब ने फ्रांस के पैरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) क्लब को बेहद रोमांचक मैच में 3-2 से हराया. लिवरपूल एक समय 2-0 से आगे था. उसके लिए डेनियल स्टरीज ने 30वें और जेम्स मिलनर ने 36वें मिनट में गोल दागे थे. पीएसजी के लिए थॉमस म्यूनियर ने 40वें और स्टार फॉरवर्ड किलियान एमबापे ने 83वें मिनट में गोल दाग स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया. जब मैच ड्रॉ की और बढ़ते दिख रहा था तब सब्सिटिट्यूट रॉबर्टो फर्मिनो ने दूसरे हाफ के इंजरी टाइम में लिवरपूल का तीसरा गोल दाग दिया. फर्मिनो 72वें मिनट में स्टरीज की जगह मैदान पर उतरे थे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...