भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब उनकी बीवी हसीन जहां ने उनकी उम्र को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि शमी ने उम्र छिपाकर बीसीसीआई को धोखा दिया है. बतौर सुबूत हसीन ने शमी की हाईस्कूल की अलग-अलग दो मार्कशीट और ड्राइविंग लाइसेंस भी अपनी फेसबुक आइडी पर पोस्ट की हैं.

हसीन की इस पोस्ट को लेकर अब फिर से सोशल मीडिया पर नया हंगामा शुरू हो गया है. वहीं शमी के परिजन इस संबंध में कुछ भी कहने से इन्कार कर रहे हैं. पांच मार्च को हसीन जहां ने सोशल मीडिया के जरिये ही अपने पति शमी के खिलाफ मोर्चा खोला था. उन्होंने अपनी फेसबुक वौल पर पोस्ट करके पति पर दूसरी महिलाओं से संबंध होने का आरोप लगाया था. उसके बाद दोनों अलग हो गए थे. इतना ही नहीं हसीन ने जेठ हसीब पर दुष्कर्म, ससुरालियों पर मारपीट व दहेज उत्पीड़न के आरोप भी लगाए थे.

इस मामले में हसीन ने सभी के खिलाफ कोलकाता में मुकदमा भी दर्ज कराया है. शमी पर उन्होंने मैच फिक्सिंग तक के आरोप लगाए थे. जांच के बाद बीसीसीआई ने शमी को क्लीन चिट दे दी थी. यह मामला अब शांत हो गया था. शमी टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड में टेस्ट मैच खेल रहे हैं.

sports

इस बीच मंगलवार देर रात हसीन ने शमी के लिए एक मुसीबत और खड़ी कर दी है. इस बार हसीन ने शमी की उम्र पर सवाल खड़े करते हुए फेसबुक पर पोस्ट की है. उन्होंने शमी की हाईस्कूल की दो मार्कशीट की फोटो पोस्ट की हैं.

एक मार्कशीट जनता इंटर कौलेज पतेई खालसा अमरोहा की है. इसमें शमी ने वर्ष 2002 में हाईस्कूल किया है और इसमे जन्मतिथि तीन जनवरी 1984 है जबकि हाईस्कूल की दूसरी मार्कशीट उदय प्रताप इंटर कालेज कुतुबपुर खेतबपुर जनपद गाजीपुर की है. यह मार्कशीट वर्ष 2008 की है. इसमें शमी की जन्मतिथि तीन सितंबर 1990 है.

इतना ही नहीं हसीन ने शमी के ड्राइविंग लाइसेंस की एक फोटो भी पोस्ट की है. इसमें उनकी जन्मतिथि पांच मई 1982 लिखी हुई है. हसीन की इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. शमी के भाई हसीब अहमद ने कहा है कि हसीन, शमी को परेशान कर मैच से उनका ध्यान भटकाना चाहती हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...