भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि सेंचुरियन टेस्ट में परफौर्म नहीं करने पर भारतीय कप्तान विराट कोहली को भी टीम से बाहर हो जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि विराट कोहली गलत प्लेइंग इलेवन के साथ इस मैच में उतरे.

सहवाग के मुताबिक भुवनेश्वर कुमार को टीम से बाहर बिठाना भारतीय टीम को महंगा पड़ा. बता दें कि विराट कोहली ने पिच का हवाला देते हुए दूसरे टेस्ट मैच में भुवनेश्वर की जगह ईशांत शर्मा को टीम में शामिल किया था. सहवाग ने एक इंटरव्यू के दौरान मैच के पहले दिन अपनी बात रखते हुए कहा कि भुवनेश्वर कुमार ने केपटाउन में सबसे अधिक छह विकेट लिए थे.

sports

वह अभी लय में थे, ऐसे में उन्हें टीम से बाहर करने से उनका मनोबल भी गिरा होगा. उन्होंने कहा कि भुवनेश्वर के टीम में नहीं होने से दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज बेखौफ होकर भारतीय गेंदबाजों पर आक्रमण करने लगे. उन्होंने कहा कि गेंदबाजी के साथ-साथ भुवनेश्वर ने टीम के लिए अहम रन भी जोड़े. सहवाग ने कहा कि अगर खिलाड़ियों को टीम में चयन करने का यही मापदंड है तो ये सभी के साथ होना चाहिए.

सहवाग ने विराट कोहली को लेकर कहा कि अगर किसी मैदान पर उनका रिकौर्ड खराब है तो उन्हें भी वहां नहीं खेलना चाहिए. टीम के हर खिलाड़ी के साथ समान व्यवहार किया जाए, गेंदबाज और बल्लेबाज में फर्क नहीं होना चाहिए.

इससे पहले पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी विराट कोहली के फैसले पर नाराजगी जाहिर की थी. गावस्कर ने कहा कि विराट ने दक्षिण अफ्रीका को हल्के में लेने की भूल की. उन्होंने वहां टेस्ट मैच से पहले प्रैक्टिस करना जरूरी नहीं समझा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...