टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने अपने दोस्त और टीम इंडिया के मिडल ऑर्डर की शान युवराज सिंह से उनकी फील्डिंग को लेकर सवाल पूछा है. जहीर ने पूछा कि युवराज तुम मेरी तरह फील्डिंग क्यों कर रहे हो?

दरअसल युवराज ने इन दिनों जहीर के ट्वीट को लेकर सवाल पूछा था. जहीर ने श्रीलंका बनाम बांग्लादेश मैच पर एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट में जहीर ने श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेले गए रोमांचक मैच के सूरतेहाल पर एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट पर युवराज ने अपने दोस्त से एक सवाल पूछ लिया.

जहीर के इस ट्वीट पर युवराज ने पंजाबी में इस पूर्व बाएं हत्था तेज गेंदबाज से पूछा, ' ओह तू बड़े ट्वीट कर रहा आजकल कि गल (क्या बात है)?'

युवी की इस पर चुटकी पर जहीर ने अपने इस दोस्त को कहा, 'मैं भले ही तुम्हारी तरह ट्वीट कर रहा हूं युवराज, लेकिन तुम मेरी तरह फील्डिंग क्यों कर रहे हो? हाहाहा'

बता दें कि जहीर खान अपनी स्टीक लाइन लेंथ और स्विंग के लिए भले ही मशहूर रहे हैं, लेकिन वह औसत दर्जे के फील्डर थें. जहीर अपने दोस्त युवी से चाहते हैं कि वह अपनी साख के मुताबिक ही अच्छी फील्डिंग करें. 

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...