श्रीलंका पर रोमांचक जीत के साथ चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंची पाकिस्तान टीम का मुकाबला इंग्लैंड से होगा. टूर्नामेंट की नंबर वन टीम इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की राह आसान नहीं होगी. कार्डिफ के इसी ग्राउंड पर श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान ने आखिरी मैच जीता था, जबकि इसी ग्राउंड पर इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 87 रन से हराया था.
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में दोनों टीमों की परफॉर्मेंस
पाकिस्तान
टूर्नामेंट में आखिरी रैंकिंग (8वीं) की टीम पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ हार से टूर्नामेंट की शुरुआत की, लेकिन उसके बाद अपने पिछले दोनों मैच जीते. पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 19 रन से परास्त किया तो वहीं श्रीलंका के खिलाफ 3 विकेट से जीत दर्ज की.
इस प्रदर्शन से पाकिस्तानी टीम जीत की लय में हैं. उनके खिलाड़ी अच्छे फॉर्म के साथ ही आत्मविश्वास में भी हैं.
इंग्लैंड
इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में अपने सभी लगी मैच जीतने वाली अकेली टीम है. उसने अपने ग्रुप में बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को हराया. इसमें से 2 मैचों में उसने 300 से ज्यादा का स्कोर बनाया.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उसने 40 ओवर में ही 240 रन बना लिए थे. हालांकि, बारिश के कारण ये मैच नहीं हो सका और इंग्लैंड डकवर्थ लुईस सिस्टम से 40 रन से ये मैच जीत गई थी.
हर बार चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में हारा पाकिस्तान
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पाकिस्तान अब तक तीन बार सेमीफाइनल (2000, 2004 और 2009) में पहुंचा है. तीनों ही बार उसका सफर सेमीफाइनल में हार के साथ खत्म हुआ. ऐसे में, पाकिस्तान पहली बार इस आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने की कोशिश करेगा.
दो फाइनल खेल चुकी है इंग्लैंड की टीम
2004 और 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड फाइनल तक पहुंची थी. 2004 में उसे वेस्ट इंडीज ने रोमांचक मैच में 2 विकेट से हरा दिया था, जबकि 2013 में इंग्लैंड को 5 रन से हारकर टीम इंडिया चैंपियन बनी थी. 2009 में इंग्लैंड सेमीफाइनल तक पहुंची थी. इस बार इंग्लैंड को टूर्नामेंट का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.
पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में होगा इंग्लैंड-पाकिस्तान का मैच
चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 1998 में हुई थी. तब से अब तक इस टूर्नामेंट में कभी भी पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम के बीच मुकाबला नहीं हुआ. दोनों टीमों के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में ये पहला मैच होगा.
आईसीसी टूर्नामेंट में दोनों टीमों का रिकॉर्ड
पाकिस्तान और इंग्लैंड ने अब तक कुल 11 मैच खेले हैं जिनमें से 6 इंग्लैंड के नाम रहा और 4 में पाकिस्तान की टीम ने जीत दर्ज की तो वहीं 1 मैच का कोई निष्कर्श नहीं निकला.
ये हैं इंग्लैंड-पाकिस्तान के की-प्लेयर्स
ये 10 खिलाड़ी ऐसे हैं जो मैच का पासा पलट सकते हैं. जानें कौन हैं वो खिलाड़ी.
इंग्लैंड
जो रूट, इयॉन मोर्गन, बेन स्टोक्स, लियाम प्लंकेट और आदिल राशिद
पाकिस्तान
सरफराज अहमद, अजहर अली, फखर जमान, हसन अली और जुनैद खान