पहलवान योगेश्वर दत्त को रियो ओलिंपिक का टिकट मिल गया है. योगेश्वर ने कजाकिस्तान के अस्ताना में चल रहे एशियाई-ओलिंपिक क्वालिफाइंग टूर्नामेंट में जीत हासिल कर रियो ओलिंपिक में जगह बना ली है. योगेश्वर ने फ्री-स्टाइल के 65 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में पहुंचकर रियो के लिए क्लालिफाई किया. यहां गोल्ड मेडल के लिए उनकी टक्कर चीन के कताई यिरानबिएक के साथ होगी.

2012 लंदन ओलिंपिक में कांस्य पदक विजेता योगेश्वर ने क्वालिफाइंग राउंड में जू सोंग किम को 8-1 से हराया और फिर क्वार्टर-फाइनल में युआन दिंह को 12-2 से हराया. वहीं सेमीफाइनल में योगेश्वर ने कोरियाई पहलवान सियुंगचुल ली को 7-2 से हराकर फाइनल में पहुंचे और रियो का टिकट भी हासिल कर लिया. योगेश्वर से पहले भारत के नरसिंह यादव 74 किलोग्राम वर्ग के लिए रियो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं. भारत से 2012 लंदन ओलिंपिक के लिए 4 पुरुष और 1 महिला पहलवानों ने क्वालिफाई किया था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...