पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार को कोलकाता में खेले गए हाई वोल्टेज मुकाबले में नाबाद 55 रन की पारी खेल टीम इंडिया को जीत दिलाने वाले विराट कोहली भविष्य में क्रिकेट के हर बड़े रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. ऐसा कहना है विश्व क्रिकेट के दिग्गज ऑल राउंडर इमरान खान का.

इमरान खान ने ईडन गार्डन्स में टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले विराट कोहली की एक बार फिर जमकर तारीफ की. खान ने कहा ''कोहली एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और विपरीत परिस्थितियों में जिस तरह की बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिलाते हैं, उनका यह प्रदर्शन उन्हें विश्व के महान खिलाड़ियों के समकक्ष ला कर खड़ा कर देता है.''

मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद रहे पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि विराट की तकनीक बेहतरीन है और उनके पास कई शॉट मौजूद हैं. ऐसे में उन्हें आउट करना किसी भी गेंदबाज के लिए आसान नहीं रहने वाला. उन्होंने कहा कि मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ भी स्टेडियम में मौजूद थे और हम दोनों (इमरान और स्टीव) कोहली की गलतियां ढूंढने की कोशिश करते रहे, लेकिन वो बेमिसाल निकले.

महान खिलाड़ी सचिन तेंदलकर से कोहली की तुलना को लेकर तो उन्होंने सीधे तौर पर तो कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन उन्हें भविष्य का सबसे बड़ा सितारा माना. उन्होंने कहा ''सचिन ने विश्व क्रिकेट में लंबा समय बिताया वह (सचिन) विश्व क्रिकेट के महान बल्लेबाज हैं लेकिन कोहली जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं अगर आगे भी करते रहे तो वो दिन दूर नहीं जब कोहली विश्व क्रिकेट के कई बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दें. " 

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...