क्रिकेट के रोमांच से तो हर कोई वाकिफ है. क्रिकेट में आए दिन कुछ रिकॉर्ड बनते और टूटते रहता है. कभी-कभी कई ऐसे रिकॉर्ड बन जाते हैं जिन्हें जानकर आश्चर्य होता है.

क्रिकेट के इतिहास में ऐसा कई बार हो चुका है जब एक गेंदबाज ने एक ओवर में कई रन लुटाए हैं. आज हम आपको वन डे क्रिकेट के कुछ ऐसे ही नायाब गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपने 10 ओवर के स्पेल में विपक्षी टीम को अपनी गेंदबाजी में खुब रन दिए.

मिक लेविस, ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिक लेविस ने मार्च 2006 जोहांसबर्ग में अपने 10 ओवर के स्पेल में 11.3 की औसत से 113 रन दिए थे. आपको बता दे कि ये क्रिकेट इतिहास का सबसे ज्यादा रन चेज करने वाला मैच है जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 434 रन बनाए थे लेकिन जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 438 रन बनाकर एक नया रिकॉर्ड कायम किया था. इस मैच में क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बने थे.

ब्रायन विटोरी, जिम्बाब्वे

जिम्बाब्वे के लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर ब्रायन विटोरी एक अच्छे खिलाड़ी हैं. फरवरी 2012 में नेपियर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने भी जमकर इनकी बॉलिंग को पिटा और इन्होंने अपने 09 ओवर में 11.66 की औसत से 105 रन दिए.

हसन अली, पाकिस्तान

हाल ही में 26 जनवरी 2017 को ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले गए पांचवे और आखिरी वनडे मैच में बहुत ही अजीबोगरीब माहौल देखने को मिला. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 369 रन बनाए थे जिसमें पाकिस्तानी गेदबाज हसन अली का खास योगदान रहा. दरअसल, हसन अली ने इस मैच में अपने नौ ओवर में ही 11.11 की औसत से 100 रन दिए,  जो कि वनडे क्रिकेट में इकॉनमी रेट के हिसाब से सबसे महंगी बॉलिंग रही.

विनय कुमार, भारत

क्रिकेट में कोई रिकॉर्ड बने और उसमें भारतीय खिलाड़ियों का नाम ना हो ऐसा हो सकता है क्या? नवंबर 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में विनय कुमार ने अपने 9 ओवर में 102 रन दिए और इस दौरान इनका गेंदबाजी का औसत 11.33 का रहा.

दौलत जादरान, अफगानिस्तान

वैसे तो अफगानिस्तान के लिए 2016 काफी अच्छा रहा था और खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान भी दिया. लेकिन मार्च 2015 में बल्लेबाजों की कब्रगाह माने जाने वाले पर्थ के मैदान पर भी इस गेंदबाज ने अपने 10 ओवर में 10.01 की औसत से 101 रन दिए.

भुवनेश्र्वर कुमार, भारत

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्र्वर कुमार ने वनडे क्रिकेट में एशिया के सबसे महंगे गेंदबाज का अनचाहा रिकॉर्ड बनाया था. 25 अक्टूबर को मुंबई में खेले गए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे मुकाबले के शुरुआत में उन्‍होंने शानदार गेंदबाजी की थी पर बाद में वह अपनी लाइन और लेंथ से भटक गए. उन्‍होंने 10 ओवर में 106 रन दे डाले. मैच के शुरुआती ओवर मे उन्‍होंने एक ओवर मेडन भी डाला था.

टिम साउदी, न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड के स्टार गेंदबाज टिम साउदी को कौन नहीं जानता. यह एक ऐसे गेंदबाज हैं जो अपने डेथ ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी के लिए जाने जाते है. लेकिन मार्च 2009 में क्राइस्टचर्च में भारत के खिलाफ खेले गए मैच में भारतीय बल्लेबाजों इनकी गेंदबाजी में जमकर रन लिए. इन्होंने अपने 10 ओवर के स्पेल में 10.5 की औसत से 105 रन दिए

जेसन होल्डर, वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज के मिडियम फास्ट गेंदबाज जेसन होल्डर को तो आप सभी जानते होंगे. वैसे तो ये खिलाड़ी अपने बेहतरिन गेंदबाजी स्पेल के लिए जाने जाते हैं. लेकिन रन लुटाने के मामलें में भी इनका रिकॉर्ड बन चुका है. फरवरी 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने जमकर इनकी बॉलिंग में रन बनाए. जेसन होल्डर ने अपने 10 ओवर में 10.40 की औसत से 104 रन दिए थे.

मार्टिन स्नेडन, न्यूजीलैंड

आज के क्रिकेट को देखते हुए पहले का क्रिकेट ज्यादा खतरनाक माना जाता था. जून 1983 लंदन में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में मार्टिन स्नेडन ने अपने 12 ओवर में 105 रन दिए थे.

वहाब रियाज, पाकिस्तान

किसी समय में वहाब रियाज पाकिस्तान के सबसे खतरनाक और बेहतरीन गेदबाजों में से एक थे. लेकिन इन्हें भी बल्लेबाजों ने ठोकने में कोई कमी नही छोड़ी. दरअसल, अगस्त 2015 नॉटिंघम, जोहांसबर्ग में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज इंग्लैंड के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 110 रन लुटा दिए और यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...