क्रिकेट के रोमांच से तो हर कोई वाकिफ है. क्रिकेट में आए दिन कुछ रिकॉर्ड बनते और टूटते रहता है. कभी-कभी कई ऐसे रिकॉर्ड बन जाते हैं जिन्हें जानकर आश्चर्य होता है.
क्रिकेट के इतिहास में ऐसा कई बार हो चुका है जब एक गेंदबाज ने एक ओवर में कई रन लुटाए हैं. आज हम आपको वन डे क्रिकेट के कुछ ऐसे ही नायाब गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपने 10 ओवर के स्पेल में विपक्षी टीम को अपनी गेंदबाजी में खुब रन दिए.
मिक लेविस, ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिक लेविस ने मार्च 2006 जोहांसबर्ग में अपने 10 ओवर के स्पेल में 11.3 की औसत से 113 रन दिए थे. आपको बता दे कि ये क्रिकेट इतिहास का सबसे ज्यादा रन चेज करने वाला मैच है जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 434 रन बनाए थे लेकिन जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 438 रन बनाकर एक नया रिकॉर्ड कायम किया था. इस मैच में क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बने थे.
ब्रायन विटोरी, जिम्बाब्वे
जिम्बाब्वे के लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर ब्रायन विटोरी एक अच्छे खिलाड़ी हैं. फरवरी 2012 में नेपियर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने भी जमकर इनकी बॉलिंग को पिटा और इन्होंने अपने 09 ओवर में 11.66 की औसत से 105 रन दिए.
हसन अली, पाकिस्तान
हाल ही में 26 जनवरी 2017 को ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले गए पांचवे और आखिरी वनडे मैच में बहुत ही अजीबोगरीब माहौल देखने को मिला. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 369 रन बनाए थे जिसमें पाकिस्तानी गेदबाज हसन अली का खास योगदान रहा. दरअसल, हसन अली ने इस मैच में अपने नौ ओवर में ही 11.11 की औसत से 100 रन दिए, जो कि वनडे क्रिकेट में इकॉनमी रेट के हिसाब से सबसे महंगी बॉलिंग रही.