टीम इंडिया के 2016-17 के शानदार प्रदर्शन में तेज गेंदबाज उमेश यादव का अहम रोल है. हालांकि कुछ समय पहले उमेश क्रिकेट छोड़ घर बैठने के बारे में सोचने लगे थे. टीम इंडिया में उमेश कभी अंदर तो कभी बाहर होते रहते थे. उनके ऐसे हालात को देखकर उनकी पत्नी तान्या ने उन पर प्रैक्टिस जारी रखने का दवाब बनाना शुरू कर दिया.

उमेश पहले टीम में रेग्युलर नहीं थें. वह हमेशा ही टीम से अंदर-बाहर होते रहते थें कभी विकेट लेते थे तो कभी नहीं. लेकिन जब 2013 में उनकी शादी हुई, तब उनके अंदर उन्हें उनके परफॉर्मेंस को लेकर समझ बढ़ गई.

यह कहना गलत नहीं होगा कि उमेश अपने परफॉर्मेंस का श्रेय अपनी पत्नी को देते हैं. शादी के बाद जब तान्या ने शुरू के दो-तीन साल तक उनके परफॉर्मेंस को देखा, तो उन्हें टोकना शुरू कर दिया. वह उन्हें हमेशा से ही अच्छा खेलने के लिए प्रोत्साहित करती थीं उनका हौसला बढ़ाती थीं.

हम आपको बताते चलें कि एक समय ऐसा भी आया था, जब तेज गेंदबाज उमेश यादव को लगने लगा था कि अब ट्रेनिंग छोड़कर वह घर बैठ जाएं. उस समय तान्या ने उनका साथ निभाया और प्रैक्टिस पर जाने की जिद की और समझाया कि कोई छुट्‌टी नहीं लेनी है. प्रैक्टिस पर जाना है, तो जाना है.

तान्या उन्हें अकसर ही कहा करती थीं यही तुम्हारी जॉब है. यही जुनून है. इसे हासिल करो. तब उमेश ने फैसला किया कि सबकी नजरों में तो ठीक है लेकिन पहले पत्नी की नजरों में वह ऐसे बनें कि उन्हें लगे कि उनमें काबिलियत है. इसके बाद उमेश ने मेहनत शुरू की और आज खुद को सबके सामने साबित किया.

उमेश ने इस सीजन में 11 मैचों में 3.03 की इकॉनमी से 25 विकेट झटके हैं. अपनी लगातार अच्छी होती परफॉर्मेंस का श्रेय वे वाइफ तान्या वाधवा को देते हैं. उनके अनुसार शादी के बाद वे बहुत मेच्योर हुए हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...