रियो ओलंपिक में पदक जीतने पर उत्तराखंड सरकार अपने खिलाड़ियों पर जमकर धनवर्षा करने की तैयारी में है. खेल नीति के अनुसार स्वर्ण पदक जीतने पर डेढ़ करोड़ रुपये का पुरस्कार खेल विभाग देगा. वहीं खिलाड़ियों के लिए खेल विभाग बड़ी घोषणा भी कर सकता है.

प्रदेश में साल 2014 में खेल नीति लागू होने के बाद खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतने पर मिलने वाली पुरस्कार राशि को बढ़ा दिया गया था. खेल नीति लागू होने के बाद यह पहला ओलंपिक है, इसमें उत्तराखंड के एक साथ चार खिलाड़ी अपना जलवा बिखेरने को तैयार हैं. मनीष रावत, नितेंद्र सिंह रावत और गुरमीत सिंह एथलेटिक्स में अपना दम दिखाएंगे.

वहीं वंदना कटारिया हॉकी टीम में जलवा बिखेरेंगी. ओलंपिक के लिए टिकट हासिल कर देश भर में उत्तराखंड का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों पर ओलंपिक के बाद खेल विभाग धनवर्षा करेगा. वहीं पदक जीतने पर 50 लाख रुपये से अधिक का ईनाम खिलाड़ियों को मिलेगा.

खेल विभाग की मानें तो ओलंपिक के बाद प्रदेश लौटने पर चारों खिलाड़ियों का विशेष सम्मान होगा. वहीं सूत्रों की मानें तो पदक विजेता खिलाड़ी के लिए राज्य सरकार कोई बड़ी घोषणा भी करने की तैयारी में है. हालांकि यह घोषणा क्या होगी, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी जा रही.

उपनिदेशक खेल अजय अग्रवाल ने बताया कि ओलंपिक में भाग लेने वाला उत्तराखंड के खिलाड़ी के लिए भी पुरस्कार का प्रारूप खेल नीति में रखा गया है. अगर कोई खिलाड़ी स्वर्ण, रजत, कांस्य जीतता है, तो उसको पदक के अनुसार पुरस्कार दिया जाएगा.

टीम में खेलें तो भी व्यक्तिगत के बराबर पुरस्कार

खेल विभाग ने ओलंपिक सहित अन्य प्रतियोगिताओं में व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए 50 लाख रुपये से अधिक का ईनाम रखा है. वहीं टीम प्रतिस्पर्धा जैसे हॉकी, फुटबाल सहित अन्य खेलों में भारतीय टीम में शामिल होकर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलने वाले प्रदेश के एक खिलाड़ी को भी व्यक्तिगत के बराबर पुरस्कार दिया जाएगा.

ये है ओलंपिक खिलाड़ी का पुरस्कार

पदक व्यक्तिगत/टीम स्पर्धा           पुरस्कार

स्वर्ण                                          15000000

रजत                                          10000000

कांस्य                                           5000000

प्रतिभाग                                         500000

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...