रियो ओलंपिक में पदक जीतने पर उत्तराखंड सरकार अपने खिलाड़ियों पर जमकर धनवर्षा करने की तैयारी में है. खेल नीति के अनुसार स्वर्ण पदक जीतने पर डेढ़ करोड़ रुपये का पुरस्कार खेल विभाग देगा. वहीं खिलाड़ियों के लिए खेल विभाग बड़ी घोषणा भी कर सकता है.

प्रदेश में साल 2014 में खेल नीति लागू होने के बाद खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतने पर मिलने वाली पुरस्कार राशि को बढ़ा दिया गया था. खेल नीति लागू होने के बाद यह पहला ओलंपिक है, इसमें उत्तराखंड के एक साथ चार खिलाड़ी अपना जलवा बिखेरने को तैयार हैं. मनीष रावत, नितेंद्र सिंह रावत और गुरमीत सिंह एथलेटिक्स में अपना दम दिखाएंगे.

वहीं वंदना कटारिया हॉकी टीम में जलवा बिखेरेंगी. ओलंपिक के लिए टिकट हासिल कर देश भर में उत्तराखंड का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों पर ओलंपिक के बाद खेल विभाग धनवर्षा करेगा. वहीं पदक जीतने पर 50 लाख रुपये से अधिक का ईनाम खिलाड़ियों को मिलेगा.

खेल विभाग की मानें तो ओलंपिक के बाद प्रदेश लौटने पर चारों खिलाड़ियों का विशेष सम्मान होगा. वहीं सूत्रों की मानें तो पदक विजेता खिलाड़ी के लिए राज्य सरकार कोई बड़ी घोषणा भी करने की तैयारी में है. हालांकि यह घोषणा क्या होगी, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी जा रही.

उपनिदेशक खेल अजय अग्रवाल ने बताया कि ओलंपिक में भाग लेने वाला उत्तराखंड के खिलाड़ी के लिए भी पुरस्कार का प्रारूप खेल नीति में रखा गया है. अगर कोई खिलाड़ी स्वर्ण, रजत, कांस्य जीतता है, तो उसको पदक के अनुसार पुरस्कार दिया जाएगा.

टीम में खेलें तो भी व्यक्तिगत के बराबर पुरस्कार

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...