क्रिकेट अनिश्चिताओं और रोमांच का खेल है. इस खेल में कब क्या हो जाए ये कहा नहीं जा सकता. क्रिकेट के खेल में अंतिम समय तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता, कभी जीतने वाली टीम हार जाती है तो कभी हारने वाली टीम भी जीत जाती है. क्रिकेट की दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है.
ऐसा कई बार देखा भी गया है जब टीम ने अंतिम समय में जीत अपने नाम किया है. जी हां लेकिन आपने कभी 1 गेंद पर 20 रन बनते हुए नहीं सुना और देखा होगा. ऐसा ही कुछ हुआ जब जीत के लिए अंतिम गेंद पर 20 रनों की जरुरत थी और बल्लेबाज ने ये असंभव लगने वाले इस काम को भी अपने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से दम पर पूरा कर दिखाया.
जी हां, बिग बैश लीग में ट्रेविस बर्ट नाम के बल्लेबाज ने नामुमकिन से लगने वाले इस काम को पूरा कर दिखाया. उन्होंने एक गेंद पर अपनी टीम के लिए 20 रन बना डाला. दरअसल बर्ट ने बिग बैश लीग में एक गेंद पर छक्का जड़ा उसके बाद गेंदबाज क्लिंट मैकाय ने दो बार नो बॉल गेंद फेंक डाली और उन दोनों ही गेंदों पर बल्लेबाज बर्ट ने दो लगातार छक्के जड़ दिए.
दरअसल यह मैच बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स और होबार्ट हरिकेंस के बीच खेला जा रहा था. कई अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके क्लिंट मैकॉय ने बर्ट के पैरों के पास एक लो फुल टॉस फेंकी और बर्ट ने उस गेंद को स्टेडियम के पार पहुंचा दिया. इस छक्के के बाद वो इतना घबरा गए कि अगली दो गेंद भी नो बॉल फेंक डाली और उन दो गेंदों पर भी ट्रेविस ने दो छक्के जड़ दिए और इसके बाद उनके खिलाफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया.