आईपीएल 10 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए क्रिस गेल टी-20 में 10 हजार रन पूरा करने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. क्रिकेट की दुनिया में क्रिस गेल अपनी धुंआधार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. टी20 में उनका स्ट्राइक रेट 149 का है.

अगर डॉन ब्रेडमैन, सुनील गावस्कर, विवियन रिचर्ड्स, सिचन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग और ब्रायन लारा ने टेस्ट तथा वनडे क्रिकेट में खेलने का एक नया अंदाज विकसित किया तो क्रिस गेल ने वही काम टी20 क्रिकेट में किया है.

आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने वाले क्रिस गेल टी20 में एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. टी20 क्रिकेट में एक बल्लेबाज के नाम जितने बड़े रिकॉर्ड होने चाहिए वो सब इस जमैकन बल्लेबाज के नाम दर्ज हैं. वह 290 टी20 मैच खेल कर सबसे ज्यादा शतक (18) और 60 अर्धशतक के साथ 10,000 रन बना चुके हैं.

दुनिया भर में होने वाले टी20 लीग में खेलने वाले क्रिस गेल से जब आईपीएल के बारे में पूछा गया कि वो इस टूर्नामेंट को वह किस नंबर पर रखना चाहेंगे? तो क्रिस गेल का जवाब था, ‘आईपीएल पहले नंबर पर है. इसमें कोई मतभेद नहीं है. मुझे लगता है कि आईपीएल ही दुनिया का नंबर एक क्रिकेट लीग है. बाकि सब दूसरे और तीसरे स्थान पर आते हैं.’

इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे खास बात ये है कि इसमें दुनिया भर के टैलेंटेड खिलाड़ी एकसाथ खेलते हैं. भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ विदेशी खिलाड़ियों ने भी आईपीएल में अपनी छाप छोड़ी है. कई विदेशी खिलाड़ियों ने भारतीयों के दिल में जगह बनाई है. लेकिन इन सबमें क्रिस गेल एक ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जो अपनी लोकप्रियता को अलग लेवल तक लेकर गए. अपनी तूफानी पारियों और लंबे-लंबे छक्कों की वजह से उनके भारत में करोड़ों फैन हो गए हैं.

आईपीएल में भी गेल खासे सफल रहे हैं. आईपीएल के दसवें सीजन तो उनके लिए खास साबित हो ही रहा है लेकिन अब तक के 9 सीजन में भी उन्होंने अपने नाम का परचम लहराया है. अब तक 9 सीजन में वो 5 शतक लगा चुके हैं.

गेल ने तो वैसे आईपीएल में कई बेहतरीन पारियां खेली हैं लेकिन उनकी कुछ पारियां ऐसी रही हैं जो कि लोगों के जेहन में आज भी ताजा हैं. तो आइए जानते हैं गेल के उन 5 तूफानी पारियों के बारे में.

66 गेंदों पर 175 रन की पारी

2013 के आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से पुणे वॉरियर्स के खिलाफ मैच में गेल ने तूफानी पारी खेली. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में उन्होंने पुणे के गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाते हुए 66 गेंदों पर 175 रन बना डाले.

गेल की तूफानी पारी का आलम ये था कि मात्र 30 गेंदो पर ही उन्होंने शतक जड़ दिया जो कि आईपीएल का अब तक का सबसे तेज शतक है. गेल ने यूसुफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 2010 के सीजन में 37 गेंदों पर शतक बनाया था. गेल ने अपनी 175 रनों की पारी में 13 चौके और 17 लंबे-लंबे छक्के लगाए.

62 गेंद पर 128 रन की पारी

2012 के सीजन के बारे में कहा जा सकता है कि ये सीजन बल्लेबाजों के नाम रहा. कई बल्लेबाजों ने रन बनाए. गेल भी इसमें पीछे नहीं रहे. दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ आतिशी पारी खेली.

क्रिस गेल ने मैच में 62 गेंदों पर 13 शानदार छक्कों की मदद से 128 रन बनाए. गेल अगर अपनी लय मे हों तो कोई भी बाउंड्री उनके लिए बड़ी नहीं है, कोटला की बाउंड्री फिर भी छोटी थी. इसलिए गेल को छक्के लगाने में कोई दिक्कत नहीं हुई.

49 गेंदो पर 107 रनों की पारी

2011 के सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ क्रिस गेल ने अपना दूसरा शतक लगाया. किंग्स इलेवन के गेंदबाजों के पास गेल की बल्लेबाजी का कोई तोड़ नहीं था. विस्फोटक पारी खेलते हुए गेल ने 49 गेंदो पर 107 रन बनाए. उनकी इस पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने निर्धारित 20 ओवर में 205 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. गेल ने अपनी 107 रनों की पारी के दौरान 9 छक्के और 10 चौके जड़े.

47 गेंदो पर 89 रन की पारी

2011 के आईपीएल सीजन में दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में क्रिस गेल की बल्लेबाजी ने मुंबई इंडियंस की टीम को संभलने का मौका ही नहीं दिया. मुंबई इंडियंस ने अनुभवी लसिथ मलिंगा की जगह अबू नचीम से गेंदबाजी की शुरुआत कराई. यही पर मुंबई इंडियंस से बड़ी चूक हो गई और गेल ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर मुंबई की टीम को मैच में आने का मौका ही नहीं दिया.

पहले ही ओवर से क्रिस गेल ने अपने शॉट खेलने शुरु कर दिए. गेल ने 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से 47 गेंद पर 89 रन बनाए. गेल की विस्फोटक पारी की बदौलत आरसीबी ने 20 ओवर में 185 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसे मुंबई की टीम हासिल नहीं कर सकी.

48 गेंदो पर 81 रन की पारी

183 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए गेल की पारी ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मैच में बनाए रखा. गेल ने 48 गेंदों पर 81 रनों की शानदार पारी खेली. राहुल शर्मा के एक ओवर में गेल ने 5 छक्के जड़कर मैच का रुख पूरी तरह से पलट दिया.

हालांकि गेल आरसीबी के मैच जीतने के काफी पहले आउट हो गए लेकिन अपनी तूफानी पारी से उन्होंने टीम के लिए मोमेंट्म सेट कर दिया.

अब देखना यह होगा की आईपीएल के इस दसवें सीजन में गेल का बल्ला ऐर क्या क्या कमाल दिखाता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...