क्रिकेट में आपने एक से एक अनूठे रिकॉर्ड बनते देखा होगा, लेकिन क्रिकेट के इतिहास में शायद ही आपने किसी बॉलर को एक ओवर में 92 रन देते हुए देखा हो.

लेकिन यह अद्भुत कारनामा हुआ है बांग्लादेश में. बांग्लादेश में क्लब क्रिकेट खेलने वाले एक गेंदबाज ने हाल ही में इतने रन महज 4 गेंदें फेंककर ही दे दिए.

ढाका में खेली जा रही सेकेंड डिविजन क्रिकेट लीग में लालमटिया टीम के गेंदबाज सुजोन महमूद ने अपने ओवर में केवल 4 गेंदें ही फेंककर 92 रन लुटाए, जिसमें 65 रन वाइड (13 गेंदों में) और 15 रन तीन नो बॉल फेंककर दिए. यह एग्जोम क्रिकेटर्स की पारी का पहला ही ओवर था और इस टीम ने इस तरह 10 विकेट से जीत अपने नाम कर ली.

ऐसा नहीं है कि इस गेंदबाज से यह कारनामा किसी गलती या भूलवश हुआ हो, महमूद ने ऐसा जानबूझकर किया. महमूद ने अंपायर के विवादास्पद निर्णयों के विरोध में ऐसी बॉलिंग की. ऐसा करने के लिए महमूद को लालमटिया की पूरी टीम का समर्थन प्राप्त था.

ढाका सेकेंड डिविजन क्रिकेट लीग में लालमटिया क्लब और एग्जोम क्रिकेटर्स के बीच यह मैच खेला गया. इस क्रिकेट लीग का आयोजन क्रिकेट कमिटी ऑफ ढाका मेट्रोपोलिस कर रही है. लालमटिया की टीम को इस मैच में पहले बैटिंग करने निमंत्रण मिला. लालमटिया की पूरी टीम 14 ओवर में 88 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

लालमटिया क्लब के महासचिव अदनान रहमान दिपोन ने बताया कि लालमटिया की टीम अंपायरों के गलत डिसिजन से गुस्सा थी और इसके विरोध में ही टीम ने ऐसा किया. अदनान के मुताबिक, मैच की शुरुआत से बेईमानी शुरू हो गई थी. उन्होंने हमारे कैप्टन को टॉस के दौरान सिक्का भी नहीं देखने दिया. हमारे खिलाड़ी 17,18,19 साल के युवा हैं और वे इस बेईमानी को बर्दाश्त नहीं कर पाए. एक के बाद सभी निर्णय हमारे खिलाफ गए थे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...