दिल्ली के नौजवान खिलाड़ी संजू सैमसन के धुआंधार शतक, अंतिम ओवरों में क्रिस मॉरिस की आतिशी पारी और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बूते दिल्ली डेयरडेविल्स ने आइपीएल 10 के नौवें मुकाबले में राइजिंग पुणे सुपरजायंट को 97 रनों के विशाल अंतर से रौंदा.

दिल्ली के बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने भी शानदार खेल दिखाया और पुणे के किसी भी बल्लेबाज को टिकने नहीं दिया. पुणे की पारी को 108 रनों पर ही समेटने के दौरान दिल्ली ने एक ऐसा कारनामा कर डाला जो आइपीएल के 10 सालों के इतिहास में कोई भी टीम नहीं कर पाई.

दरअसल दिल्ली ने 16.1 ओवर में ही पुणे की पारी समेट दी. आश्चर्य कि बात ये है कि ये सभी 10 विकेट कैच आउट थे. ये अपने आप में एक अद्भुत रिकॉर्ड है क्योंकि आइपीएल के 10 सालों में दिल्ली ही इकलौती ऐसी टीम रही जिसने अपनी विपक्षी टीम के सारे विकेट कैच आउट द्वार झटकाए हो.

इसके साथ ही इस मुकाबले में दिल्ली की टीम ने पावरप्ले के ओवरों में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 5 साल पुराना रिकॉर्ड बदल कर रख दिया. दिल्ली ने पावरप्ले के ओवरों में कुल 62 रन बनाए इससे पहले साल 2012 में दिल्ली की टीम पावरप्ले में इतने रन जोड़ पाई थी.

दिल्ली ने आखिरी 4 ओवर में 76 रन जुटाए जो कि आईपीएल इतिहास का तीसरा सर्वाधिक स्कोर है. पहले और दूसरे पायदान पर आरसीबी की टीम है. जिसने एक बार 4 ओवर्स में 89 रन और दूसरी बार 77 रन जोड़े हैं.

दिल्ली की टीम के लिए पावरप्ले से मैच के अंत तक संजू सैमसन ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 102 रनों की पारी खेली. सैमसन ने 8 चौके और 5 छक्के भी लगाए. संजू ने 15 पारियों के बाद आईपीएल में पहला अर्धशतक लगाया है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...