वीरेंद्र सहवाग क्रिकेट करियर में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं लेकिन दूसरी इनिंग में सहवाग कहीं और ही विस्फोट कर रहे हैं. अब सहवाग क्रिकेट के मैदान में नहीं सोशल मीडिया साइट ट्वीटर पर ताबड़तोड़ ट्वीट कर विरोधियों का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.
सहवाग का अंदाज बिल्कुल नहीं बदला है वो निराले अंदाज में ही जवाब देते हैं. सहवाग अपने अलग स्टाइल में किसी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देकर ट्रॉल करवा देते हैं. लेकिन इस बार बात कुछ अलग हैं. एक ब्रिटिश पत्रकार ने सीधे-सीधे पंगा ले लिया फिर क्या था वीरु ने भी कर दिया ऐसा धमाका.
ब्रिटिश पत्रकार पियर्स मॉर्गन ने ओलंपिक में भारत के प्रदर्शन पर निशाने साधते हुए ट्वीट किया कि 120 करोड़ की आबादी वाला देश ओलंपिक में 2 हारे हुए पदक पर कितना जश्न मना रहा हैं. यह बहुत ही शर्मनाक हैं.
1,200,000,000 people and not a single Gold medal at the Olympics?
Come on India, this is shameful.
Put the bunting away & get training.— Piers Morgan (@piersmorgan) August 24, 2016
सहवाग ने मॉर्गन के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि हम हर छोटी खुशी का जश्न मनाते हैं लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट का जन्मदाता है फिर भी वर्ल्ड कप नहीं जीत पाया. अब भी क्रिकेट खेल रहा है क्या यह शर्मनाक है?
We cherish every small happiness',
But Eng who invented Cricket,&yet2win a WC,still continue to playWC.Embarrassing? https://t.co/0mzP4Ro8H9— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 24, 2016
सहवाग के ट्वीट का जवाब देते हुए मॉर्गन ने ट्वीट किया “बहुत शर्मनाक महान, अगर केविन पीटरसन खेल रहे होते तो इंग्लैंड वर्ल्ड कप जरुर जीत गया होता. जैसा कि हमने टी-20 वर्ल्ड कप जीता था और पीटरसन मैन ऑफ द सीरीज थे.”