वेस्टइंडीज क्रिकेट की आवाज माने जाने वाले दिग्गज कमेंटेटर, लेखक और पत्रकार टोनी कोजियर का 75 साल की उम्र में निधन हो गया. वो काफी समय से बीमार चल रहे थे. कोजियर को 3 मई को गले और पैर में इंफेक्शन की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद उनका निधन हो गया.

कोजियर ने 1958 में एक युवा क्रिकेट लेखक के रूप में अपना करियर शुरू किया था जिसके बाद समय के साथ वो अपने क्षेत्र में बुलंदियों को छूते गए. इसी महीने की एक तारीख को उनका आखिरी कॉलम प्रकाशित हुआ था. उनके पिता जिमी भी क्रिकेट लेखक थे. कोजियर ने 1965 में ऑस्ट्रेलिया के वेस्टइंडीज दौरे के साथ कमेंटेरी की शुरुआत की.

आईसीसी ने ट्विटर पर लिखा, 'टोनी कोजियर के निधन की खबर सुनकर बेहद दुख हुआ. क्रिकेट की महान अवाजों में से एक. क्रिकेट समुदाय के लिए बड़ा नुकसान.'

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने टवीट किया, 'बेहद दुखद, सभी महान खिलाड़ियों को भूल जाइए, टोनी कोजियर के कारण मैं वेस्टइंडीज क्रिकेट को प्यार करता था. भगवान टोनी की आत्मा को शांति दे.'

कोजियर से जुड़ी अहम जानकारियां

1.1958 में उन्होंने बल्ले की जगह कलम को तवज्जो देनी शुरू की और अपना पहला लेख लिखा, लेकिन उन्हें असली कामयाबी मिली जब वो रेडियो और बीबीसी (BBC) के लिए कॉमेंट्री करने लगे.

2. वो वेस्ट इंडीज़ क्रिकेट की सबसे बड़ी आवाज माने जाते थे. 2003 में क्रिकेट की सबसे बड़ी मैगजीन विस्डन ने आंकड़ा जारी किया कि टोनी कोजियर ने अभी तक लगभग 266 टेस्ट मैच कवर कर लिए हैं. जाहिर है अगले 13 सालों में ये आंकड़ा 300 के पार गया होगा.

3. टोनी कोजियर को खाने में आइसक्रीम बहुत पसंद थी. उनके देहांत के बाद वेस्ट इंडीज के मशहूर क्रिकेटर माइकल होल्डिंग ने कहा कि भगवान टोनी को जहां भी ले गया हो, बस उन्हें आइसक्रीम से दूर न रखे.

4. टोनी कोजियर ने कभी भी उच्च लेवल या फर्स्ट क्लास लेवल का क्रिकेट नहीं खेला, लेकिन क्रिकेट में उनकी रुचि इतनी ज्यादा थी और खेल की समझ और क्रिकेट के हर पहलू को बारीकी से समझने की उनकी कला ने उन्हें वेस्ट इंडीज़ क्रिकेट का सबसे बड़ा लेखक बना दिया.

5.1940 में उनका जन्म हुआ और उनकी पहली पसंद क्रिकेट नहीं बल्कि हॉकी थी. वो बार्बेडॉस के एक छोटे क्लब के लिए पॉकी के गोल कीपर थे पर क्रिकेट से अपने आप को दूर नहीं रख पाए. अपने क्लब की ओर से वो सलामी बल्लेबाजी और विकेट कीपिंग भी करते थे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...