ब्राजील की राजधानी रियो डी जेनेरो में 5 अगस्त से शुरू हो रहे ओलंपिक गेम्स पर इस्लामिक स्टेट (आईएस) के हमला का खतरा मंडरा रहा है. इसके मद्देनजर यहां की सरकार ने रियो और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा इंतजाम पाबंद कर दिए हैं.
ब्राजील के सुरक्षाबल पिछले कई महीनों से अमेरिकी सेना से आतंकवादी हमलों का कड़ा जवाब देने के लिए प्रशिक्षण ले रहे हैं. ओलंपिक की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए ब्राजील को अमेरिका और फ्रांस का साथ मिल रहा है.
फ्रांस, जर्मनी और अन्य पश्चिमी देशों में लगातार हो रहे आईएस हमलों को देखते हुए ब्राजील में ओलंपिक गेम्स की सुरक्षा को कड़ा करने का काम पिछले कुछ महीनों से शुरू हो गया है. रियो के करीब और जहां-जहां एथलीट ठहरेंगे, उन होटलों व रेस्तराओं में सुरक्षा के कड़े प्रबंध कर दिए गए हैं.
ओलंपिक पर फिक्सिंग का खतरा
एक ब्रिटिश अखबार के मुताबिक ओलिंपिक में होने जा रहे मुक्केबाजी के कई मुकाबले फिक्स हो सकते हैं. 'गार्जियन' के मुताबिक, 'कई जज और रेफरी कथित तौर पर मुकाबलों से छेड़छाड़ करने को तैयार हैं', लेकिन अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) ने इन खबरों को 'अफवाह' कहकर उड़ा दिया है.