टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का ब्रेकअप गत दिनों हुए ब्रेकअप्स की लिस्ट में सबसे ज्यादा चर्चित रहा था. उनके ब्रेकअप को लेकर अटकलें तो बहुत लगीं, लेकिन हाल ही में जो वजह सामने आई है, वह सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाली है.
अनुष्का शर्मा के एक दोस्त ने नाम न छापने की शर्त पर यह खुलासा किया कि विराट ने अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का की फिल्म 'बॉम्बे वेल्वेट' में 40 करोड़ रुपए लगाए थे. फिल्म अनुराग कश्यप का ड्रीम प्रोजेक्ट थी, इसमें रणबीर कपूर जैसा स्टार था और साथ ही इससे करण जौहर जैसे नामी निर्देशक अपना डेब्यू करने भी जा रहे थे. ऐसे में इससे काफी उम्मीदें थीं.
लेकिन करीब 120 करोड़ रुपए के भारी भरकम बजट में बनी इस फिल्म ने सारी उम्मीदें अपनी रिलीज के पहले सप्ताह में ही ध्वस्त कर दीं. फिल्म अपने ओपनिंग वीक में करीब 16 करोड़ रुपए ही कमा पाई. फिल्म एक्सपर्ट्स ने खुल्लमखुल्ला फिल्म को 'डिजैस्टर' और 'सदी की सबसे बड़ी फ्लॉप' जैसी संज्ञाएं दे डालीं. अनुराग कश्यप के भाई अभिनव कश्यप की फ्लॉप फिल्म 'बेशरम' की एक दिन की कमाई भी 'बॉम्बे वेल्वेट' से ज्यादा थी. 'बॉम्बे वेल्वेट' की कुल कमाई का मीटर करीब 24 करोड़ रुपए पर आकर ठहर गया.
फिल्म का यह हश्र देखने के बाद जब विराट ने इस बारे में अनुष्का से पैसे को ले कर कुछ कहना चाहा, तो मैडम इस बात का बुरा मान गईं और रिलेशनशिप से ही खुद को अलग कर लिया और हमेशा की तरह साइलेंट मोड में चली गईं.