महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन इंग्लैंड में किया जा रहा है. महिला वर्ल्ड कप होने के कारण इसे इतनी प्रसिद्धि नहीं मिल पा रही जितनी की पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट को मिलती है. हम यह भी जानते हैं कि क्रिकेट (पुरुष टूर्नामेंट) में जब भी कुछ रोचक होता है तो वह खासा सुर्खियां बटोरता है लेकिन महिला क्रिकेट के साथ ऐसा होना मुश्किल है.

इंग्लैंड में हो रहे विश्व कप में कुछ ऐसा हुआ जिस पर यकीन कर पाना मुश्किल है. यह कुछ ऐसी घटना थी जिसके बारे में जान आप भी हैरान हो जाएंगे. विस्तार से जानें पूरा वाक्या.

ऑस्ट्रेलिया ने महिला विश्व कप-2017 में निकोल बोल्टन (नाबाद 107) और बेथ मूनी (70) की बदौलत महिला क्रिकेट विश्व कप के चौथे मैच में वेस्टइंडीज को आठ विकेट से मात दे दी. मगर इस मैच में एक ऐसा शर्मनाक वाकया हुआ, जिसे शायद क्रिकेट इतिहास में कभी भुलाया नहीं जा सकता.

दरअसल हुआ यूं कि इस मैच में मैदानी अंपायर के अलावा कोई भी थर्ड अंपायर नहीं था. जब 14वें ओवर में वेस्टइंडीज की बल्लेबाज चेडिन नेशन ने गेंद को स्केवयर लेग की तरफ मारकर 2 रन लेने की कोशिश की तो उस दौरान फील्डर ने बॉल सीधे विकेटकीपर के दस्तानों में फेंकी और विकेटकीपर ने बिना देरी किए स्टंप्स भी बिखेर दिए.

मगर मैदानी अंपायर कैथी क्रॉस ने बल्लेबाज को नॉट आउट करार दिया. क्योंकि थर्ड अंपायर की गैरमौजूदगी के चलते डिसीजन रैफर नहीं किया जा सकता था, जबकि बल्लेबाज साफ तौर पर आउट था.

बता दें कि पहली पारी खेलने उतरी कैरेबियाई महिला टीम पूरे 50 ओवर नहीं खेल सकी और 47.5 ओवरों में 204 के कुल योग पर पवेलियन लौट गई. वेस्टइंडीज के लिए सलामी बल्लेबाज हेली मैथ्यूज (46), कप्तान टेलर (45), चेडियान नेशन (39) ने उपयोगी पारियां खेलीं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...